Share Market Updates: इजरायल-ईरान के बीच जारी भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार की गिरावट से उबरते हुए शुक्रवार को मजबूती के साथ शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 289.43 अंकों की तेजी के साथ 81,651.30 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 88.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,881.50 के स्तर पर पहुंच गया.
विदेशी निवेश और एशियाई बाजारों से मिला समर्थन
एशियाई बाजारों में सकारात्मक संकेत और विदेशी निवेशकों की ओर से हुई खरीदारी ने भारतीय बाजारों को बल दिया है. लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद आज निवेशकों के भरोसे में सुधार देखा गया.
read more- PM मोदी आज बिहार दौरे पर, सिवान में करेंगे बड़ी चुनावी रैली
किन शेयरों ने बढ़त दिलाई, कौन रहा नुकसान में?
Sensex की 30 में से कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई. इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनजर्व और मारुति के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे.
वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई.
अन्य एशियाई बाजारों का प्रदर्शन
दक्षिण कोरिया का KOSPI, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई SSE कंपोजिट, और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स सभी में मजबूती दर्ज की गई. अमेरिकी बाजार गुरुवार को जूनटीन्थ अवकाश के चलते बंद रहे.
read more- Horoscope 20 June 2025: जानें किन राशियों पर बरसेगा सौभाग्य और किन्हें रहना होगा सतर्क
क्रूड ऑयल और विदेशी निवेश का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. यह 2.45% लुढ़ककर 76.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 934.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 605.97 करोड़ रुपये की खरीदारी की.











