Bihar Vidhansabha Election : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी बढ़ती बढ़ती जा लरही है. सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस का चिराग पासवान के लिए दिया गया बयान अब वायरल हो रहा है। पारस ने कहा कि चिराग अगर सीएम बने तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होगी।
लोकसभा चुनाव में पारस ने एनडीए छोड़ा
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज पारस ने एनडीए छोड़ दिया था और अब वे महागठबंधन में शामिल हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि राम विलास पासवान के बेटे और उनके भतीजा चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनते है तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होगी।
“फैमिली का कोई सदस्य सीएम बने तो खुशी की बात है”
दरअसल, पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि चिराग पासवान उनके भतीजा हैं। परिवार के सदस्य हैं। फैमिली का कोई सदस्य सीएम बने तो खुशी की बात है।
जनता के हाथ में सुप्रीम पावर है
चिराग सीएम बनते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही होगी। लेकिन किसी को जनता ही सीएम या कुछ भी बनाती है। जनता के हाथ में सुप्रीम पावर है। बिहार की जनता राजनीतिक तौर पर सजग और जागरुक है। कोई फैसला सोच समझकर लेती है।











