सिंदरी/बलियापुर: बलियापुर अंचल अंतर्गत पलानी मौजा की खाता संख्या 506 में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे भूमाफिया शनिवार को अंचल प्रशासन के पहुंचते ही जेसीबी मशीन समेत मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर जेसीबी मशीन की सहायता से जमीन को समतल कर प्लाटिंग की जा रही थी। इसका उद्देश्य अवैध रूप से प्लॉट तैयार कर उनकी खरीद-बिक्री करना बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही बलियापुर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक नेहा सहित प्रशासनिक टीम ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन के पहुंचते ही मौके पर काम कर रहे लोग जेसीबी मशीन लेकर भाग निकले।
अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि खाता संख्या 506 की यह जमीन पूरी तरह से सरकारी है, और इस पर किसी भी प्रकार की निजी प्लाटिंग या व्यवसायिक उपयोग पूर्णतः अवैध है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि, “सरकारी भूमि का उपयोग केवल लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए किया जा सकता है। ऐसे मामलों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सरकारी जमीन पर हो रही अवैध गतिविधियों के विरुद्ध बलियापुर प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई एक स्पष्ट संकेत है कि भूमाफियाओं को अब बख्शा नहीं जाएगा। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध प्लाटिंग या जमीन खरीद से पूर्व भूमि की वैधता की जांच अवश्य करें।








