Dhanbad News: धनबाद में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के निर्देशन और धनबाद मंडल में चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ धनबाद ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरपीएफ पोस्ट धनबाद की टास्क टीम और तेतुलमारी कैम्पिंग स्टाफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 165 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 5 संगठित गिरोह के शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 31 अक्टूबर की रात तेतुलमारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर की गई, जब ट्रेन संख्या 13329 अप गंगा दामोदर एक्सप्रेस स्टेशन से गुजर रही थी। गश्त के दौरान पांच संदिग्ध युवकों को पिट्ठू बैग के साथ खड़ा देखा गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके बैग की जांच की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
Read more- पलामू में दिनदहाड़े गोलीबारी! युवक को लगी गोली, हालत गंभीर
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार श्रीवास्तव, रमन कुमार, रोहन कुमार, जितेंद्र कुमार और शंकर कुमार साहनी (सभी बेरमो, बोकारो निवासी) शामिल हैं।
कुल 165 बोतल शराब की मात्रा लगभग 80,700 एमएल है, जिसकी अनुमानित कीमत 33,725 रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार सभी तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे तेतुलमारी से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे थे। जब्त शराब और अभियुक्तों को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सौंपा जा रहा है।
यह अभियान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ धनबाद के नेतृत्व में चलाया गया।
Read more- रांची शराब घोटाले में नया खुलासा: फर्जी कंपनी के ज़रिए सफेद किया गया काला धन







