कोडरमा। ढिबरा नियमावली लागू करने सहित 9 मांगों को लेकर ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के द्वारा समाहरणालय के समक्ष बीते 12 फरवरी से आयोजित अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, धरना पर बैठे आंदोलनकारियों का स्वास्थ्य जांच लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम धरना स्थल पर पहुंची, हालांकि किसी में भी कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी नही देखी गई। इधर धरना के दूसरे दिन मेघातरी और इंदरवा पंचायत से बड़ी संख्या में ढिबरा मजदूर शामिल हुए, इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई।
धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, जब तक ढिबरा पर स्पष्ट नीति नही बन जाती, तब तक ढिबरा मजदूर समाहरणालय को नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ढिबरा चुनने, खरीदने और बेचने का हक अधिकार मिलने पर ही बात बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर विचार नही किया गया तो संघ सड़क पर उतरेगी और जेल भरो अभियान का एलान किया जाएगा।
मौके पर राजकिशोर सिंह, मो. इस्लाम, प्रकाश कुमार, मुरारी यादव, कलीम अंसारी, शिवशंकर घटवार, संजय सिंह, नंदलाल सिंह, रीतलाल सिंह, मुन्ना सिंह, दिनेश यादव, रंजीत यादव, उमा देवी, सोनिया देवी, सकलू मुंडा, शैलेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार मिर्घा, नवीन सिंह, संजय शर्मा, सेराज मियां, कलावती देवी, रजिया मसोमात, सावित्री देवी, मीणा देवी, लीलावती देवी, मुनवा देवी, काजल देवी, रुबिया देवी, राखी देवी, बुधनी देवी, समरी देवी समेत कई लोग मौजूद थे।