शेयर बाजार आज तेजी के साथ शुरु हुआ. जहां BSE सेंसेक्स ने 140 अंक की बढ़त के साथ 81,327.61 पर शुरुआत की. NSE निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 24,744.25 पर ओपन हुआ. फिलहाल सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त के साथ 81,719 ट्रेड कर रहा, तो वहीं, निफ्टी-50 भी 167 की अंक की बढ़त के साथ 24,852 पर कारोबार कर रहा है.
पिछला सत्र और मौजूदा रुझान
पिछले दिन (20 मई, 2025) के सत्र में बीच-बीच में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंकों या लगभग 1.06% और निफ्टी-50 261.55 अंकों या 1.05% की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस गिरावट में मुख्यतः बैंक, ऑटो, और फाइनेन्शियल सेक्टर्स का दबाव रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,738.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए, जिससे बाजार में अस्थिरता का माहौल बना रहा.
इसे भी पढ़: आज का राशिफल: किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ?
वैश्य और वैश्विक रुझान
वहीं, एशियाई मार्केट में तेजी देखने को मिली है. जापान के निक्केई इंडेक्स और एसएक्स 200 में भी सकारात्मक मूड रहा है, जबकि वॉल स्ट्रीट पर टेक्नोलॉजी शेयरों में दबाव मुख्य कारण थे, जिसके चलते एसएंडपी 500, नैस्डैक, डॉव आदि में हल्की गिरावट देखी गई.
सेक्टोरल अपडेट्स और कंपनी नतीजे
आज के सत्र में सेंसेक्स की कई प्रमुख कंपनियों जैसे कि HDFC बैंक, ICICI बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में सकारात्मक मूवमेंट देखने को मिली. वहीं कुछ शेयर जैसे कि इटरनल, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गई है. कई कंपनियाँ आज अपने चौथी तिमाही(Q4) के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं. इसमें यूनाइटेड स्पिरिट्स, टोरेंट फार्मा, व्हर्लपूल, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, और कई अन्य शामिल हैं.
ट्रेडिंग की संभावनाएँ और विशेषज्ञों की सलाह
विशेषज्ञों की माने तो, आज के सत्र में खरीदारी के अच्छे मौके मिलने के आसार है. NeoTrader के विशेषज्ञों ने चेनन पेट्रोलियम, ज्यूबिलेंट फार्मोवा और Trade Brains ने Dabur India, Whirlpool of India जैसे स्टॉक्स पर नजर रखने की सलाह दी है. निवेशकों को तकनीकी स्तरों पर ध्यान देते हुए, सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल्स का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.











