Mobile Recharge: Mobile Users को आने वाले समय में महंगाई का एक और झटका लग सकता है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस फर्म मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की दूरसंचार कंपनियां अप्रैल से जून 2026 के बीच 4G और 5G मोबाइल टैरिफ में 16 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।
टैरिफ में 16–20% की बढ़ोतरी का अनुमान
रिपोर्ट में कहा गया है कि सस्ते प्लान को धीरे-धीरे हटाना और ओटीटी व स्ट्रीमिंग सेवाओं को केवल प्रीमियम प्लान के साथ जोड़ना इस बात का संकेत है कि टेलीकॉम कंपनियां Mobile Users को ऊंची कीमतों के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रही हैं। इससे पहले मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान जताया था कि 2026 के मध्य तक टैरिफ में करीब 15% की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन अब यह अनुमान बढ़ाकर 16–20% कर दिया गया है।
Read more- Jharkhand News: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, राज्य में सुबह 4 बजे तक खुलेंगे बार
4G और 5G प्लान होगें महंगे
विश्लेषकों के अनुसार, 2026 में प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के 4G और 5G प्लान महंगे हो सकते हैं। हालांकि फिलहाल रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अन्य टेलीकॉम कंपनियां पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं।
vodafone idea ने अपने 1,999 रुपये वाले सालाना प्रीपेड प्लान की कीमत में 12% की बढ़ोतरी की है। वहीं, 84 दिनों की वैधता वाले 509 रुपये के प्लान को 7% महंगा किया गया है। एयरटेल ने एंट्री-लेवल केवल-वॉइस प्लान की कीमत 189 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दी है।
उधर, BSNL ने टैरिफ में सीधे बदलाव न करते हुए कुछ सस्ते प्लानों की वैधता अवधि कम कर दी है। टेलीकॉम सेक्टर में लगातार हो रहे इन बदलावों से साफ है कि आने वाले समय में मोबाइल सेवाओं पर खर्च और बढ़ सकता है।
Read more- धनबाद माफिया प्रिंस खान का आतंक, चतरा के नेता को जान से मारने की धमकी













