कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रजवल्लित एवं छात्रा मासूमा तथा प्रिया कुमारी के स्वागत नृत्य के साथ की गई। मंच का संचालन जमिल अंसारी द्वारा किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. मीरा बिमल मौजूद रही। वहीं विशिष्ठ अतिथि में भगवान दास, प्रेम बिमल, पुष्पा कुमारी, चंद्रिका प्रसाद उपस्थित थे।
वहीं अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ तथा शाॅल ओढाकर किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह बताना था कि हम अपनी भाग-दौड़ की जिंदगी में भी शांति प्राप्त कर सकते हैं। जैसे हमारे जीवन के लिए श्वास जरूरी है, उसी प्रकार हमारे जीवन में शांति का होना भी बहुत जरूरी है। साथ ही यह दिन हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आता है। एक ऐसा समाज बनाने का जो नशीली दवाओं के दुरूपयोग से मुक्त हो और सभी के लिए सुरक्षित हो। वहीं मुख्य अतिथि मीरा बिमल ने कहा कि हमारे युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे से बचाना अत्यंत आवश्यक है। वे हमारे समाज का भविष्य हैं और उनकी सुरक्षा और भलाई हमारी जिम्मेदारी है। हमें उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देने, स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने और नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।
मौके पर डाॅ. प्रमोद कुमार, डाॅ. तेज नारायण, प्रो. सुलोचना नायक, प्रो. वंदना भदानी, प्रो. अजय कुमार वर्णवाल, प्रो. गजाला परवीन, प्रो. अजय कुमार दांगी, प्रो. मिथिलेश कुमार यादव, प्रो. रोहित कुमार, प्रो. हरिहर बर्णवाल, प्रो. रोहित कुमार, रिंकु कुमारी, साक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, आशीष कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, सुनिता, मोनिका सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।