Israel Iran Attack update: इजराइल ईरान के चल रहे युद्ध के बीच एक नइ बात सामने आई है.सूत्रों के अनुसार, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने वर्षों से ईरान के भीतर एक महिला एजेंट को तैनात कर रखा था, जिसने न केवल ईरानी समाज में अपनी जगह बना ली, बल्कि ऊंचे दर्जे के सैन्य अधिकारियों तक भी पहुंच बना ली.
देश के लिए बदला धर्म
बताया जा रहा है कि यह महिला जासूस ने अपना धर्म परिवर्तित कर इस्लाम सिया मुस्लिम बनना कबूल किया और फिर ईरानी अधिकारियों की पत्नियों से गहरी मित्रता कायम की. इसी बहाने उसने महत्त्वपूर्ण सामरिक और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी जुटा कर लगातार इजरायल को भेजी.
जानकारों का मानना है कि इस महिला की जासूसी के चलते ही ईरान की कई रक्षा योजनाओं की पोल खुली और मोसाद ने ईरान के कई अहम ठिकानों को समय रहते निशाना बनाया.
क्या ये सिर्फ कहानी है या हकीकत?
हालांकि, ईरान सरकार या मोसाद की तरफ से इस दावे की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन क्षेत्रीय विशेषज्ञ इसे पश्चिम एशिया के इंटेलिजेंस वॉर का सबसे सनसनीखेज अध्याय बता रहे हैं.
इस घटना की सत्यता को लेकर दुनिया भर में बहस छिड़ चुकी है. कुछ लोग इसे मनगढ़ंत मानते हैं, तो कुछ इसे आधुनिक दौर की “एलि कोहेन” कहानी कह रहे हैं.












