Jamshedpur News: जमशेदपुर में ब्राउन सुगर को लेकर दो गुटों के हिसंक झड़प हो गई। बता दें, शहर के बिरसानगर जोन नंबर-6 स्थित टेल्को कंपनी की बाउंड्रीवाल के भीतर जंगल इलाके में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में कहासुनी ने हिंसक झड़प का रुप ले लिया। इस दौरान जुगसलाई निवासी सोहेल अहमद (22) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी अब्दुल सूफियान गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, विनीत नामक युवक ने 22 वर्षीय सोहेल को नशे के व्यापार से जुड़ी बात करने के बहाने जंगल में बुलाया था। जहां, सोहेल अपने साथी सूफियान के साथ बाइक से पहुंचा। मौके पर सौदे को लेकर बातचीन ने विवाद का रुप ले लिया, जिसके बाद यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।
Jamshedpur News: आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल
विनीत पर आरोप है कि, इस दौरान उसने सोहेल पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बीच-बचाव करने पहुंचे अब्दुल सूफियान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
वहीं, घायल सूफियान बचते-बचाते किसी तरह वहां से बाहर निकला और साकची थाना पहुंच पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर आगे पुलिस मौके पर पहुंची और सूफियान को MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
DSP सुनील चौधरी ने मामलो को लेकर क्या कहा..
इस मामले को लेकर DSP सुनील चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार से जुड़ा प्रतीत होता है। वहीं, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। जमशेदपुर पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
Read more- Jharkhand Weather Update: झारखंड में शीतलहर का कहर, गढ़वा से हजारीबाग तक अलर्ट जारी












