Jharkhand: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय दौरे पर असम पहुँचीं। शनिवार को डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट और अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह में मिले स्नेह और सम्मान से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की काफी अभिभूत नज़र आईं।
जनी शिकार महोत्सव 2025 में होंगी मुख्य अतिथि
आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम की ओर से 31 अगस्त 2025 को डिब्रूगढ़ जिला पुस्तकालय में “जनी शिकार महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में झारखंड की कृषि मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और आदिवासी समाज की संस्कृति एवं परंपरा पर संबोधन देंगी।
आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान
देश-दुनिया में अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए मशहूर आदिवासी समाज की असम में विशेष पहचान है। इस कार्यक्रम के जरिए असम का आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को और अधिक सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।
BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी लेंगी भाग
अपने असम प्रवास के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के “वोट चोर – गद्दी छोड़” अभियान के तहत आयोजित BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।







