रांची: सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और अन्य शहीदों की स्मृति में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 जून को हूल दिवस मनाएगी। इस अवसर पर 28 से 30 जून 2025 तक राज्यभर में हूल पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा का समापन 30 जून को भोगनाडीह में होगा, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
समर्पित समिति का किया जाएगा गठन
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार आज सोशल मीडिया विभाग की एक अहम वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन गजेन्द्र सिंह ने की। बैठक में हूल पदयात्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई। चेयरमैन गजेन्द्र सिंह ने सभी जिला अध्यक्षों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया अभियान को प्रभावशाली बनाने के लिए एक समर्पित समिति का गठन किया जाएगा। वहीं मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पौल मु़ंजनी ने कहा कि यह यात्रा शहीदों के बलिदान को याद करने के साथ-साथ आम जनता को कांग्रेस की नीतियों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।
स्टेट कोऑर्डिनेटर समेत सभी जिलों से जुड़े पदाधिकारी
इस बैठक में सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा और प्रशांत पांडे के साथ-साथ विभिन्न जिलों से जुड़े पदाधिकारीगण जैसे जगदीश चंद्र महतो, पियारूल इस्लाम, नेहाल अख्तर, जियाउल रहमान, सुनीता गोप, अमित कुमार पांडे, उदय केसरी, वसीम अहमद, देवेंद्र पासवान, जुलकर नैन, भोला दास, कमलेश कुमार महतो, राजकुमार वर्मा, अफाक आलम, रवि कच्छप, असलम अंसारी, चांद रशीद, राजेश कुमार ठाकुर, इफ्तेखार अंसारी, केदारनाथ साहू, मोशाहिद हुसैन, आशीष शुक्ला, कुंदन कुमार यादव, प्रकाश महतो आदि उपस्थित रहे।







