Jharkhand News: भवन नक्शा स्वीकृति में देरी और वसूली के आरोपों से जुड़ी जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। यह याचिका RRDA और रांची नगर निगम में नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में विलंब को लेकर दायर की गई थी।
रांची नगर निगम का शपथ पत्र
सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम ने शपथ पत्र दाखिल करते हुए कोर्ट को बताया कि 3 जुलाई 2023 से अब तक कुल 2529 भवन नक्शा आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से
- 2068 भवन नक्शा आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं,
- जबकि 461 आवेदन त्रुटियों के कारण लंबित हैं।
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार BPAMS (Building Plan Approval Management System) के माध्यम से भवन नक्शा स्वीकृति दी जा रही है। निगम के अनुसार, किसी भी आवेदन को 30 दिनों से अधिक लंबित नहीं रखा जाता और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संचालित होती है।
याचिका का निपटारा
नगर निगम के पक्ष और प्रस्तुत रिपोर्ट को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने उक्त जनहित याचिका को निष्पादित कर दिया।












