Jharkhand News: झारखंड में शराब घोटाले की जांच अब और तेज होती नजर आ रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए छह कारोबारियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. हाल ही में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद ACB की सक्रियता और बढ़ गई है.
read more- क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, लखनऊ में उमड़ेगी सितारों की भीड़!
छह कारोबारियों से होगी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, इन छह कारोबारियों को अलग-अलग तारीखों पर ACB मुख्यालय बुलाकर पूछताछ की जाएगी. सबसे चर्चित नाम छत्तीसगढ़ निवासी सिद्धार्थ सिंघानिया का है. छत्तीसगढ़ ACB द्वारा की गई एक छापेमारी में उनके घर से बरामद एक डायरी में झारखंड में शराब सिंडिकेट की साजिशों का जिक्र पाया गया था.
डायरी में यह भी लिखा था कि झारखंड में शराब व्यापार में बाधा डालने वालों की पहचान कर उन्हें ‘मैनेज’ करने की रणनीति बनाई गई थी. इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट ने साजिश के तहत झारखंड में नई शराब नीति लागू करवाई, जिससे राज्य को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
read more- दिल्ली में भाजपा विधायक को नहीं मिला कमरा, फिर जो किया उसे देख लोग रह गए हैरान!
कारोबारी जिनको भेजा गया नोटिस
ACB ने जिन अन्य कारोबारियों को नोटिस भेजा है, उनमें मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी मनीष जैन और राजीव द्विवेदी, पुणे के अजीत जयसिंह राव, अमित प्रभाकर सोलंकी और सुनील मारूत्रे कुंभकर के नाम शामिल हैं. पूछताछ के बाद इस घोटाले से जुड़े और भी कई बड़े नाम सामने आने की संभावना है.







