Khabar Mantra: झारखंड में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए झारखंड मत्स्य महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की करेंगी. आयोजन स्थल रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम होगा, जहां मत्स्यजीवी समुदाय और संबंधित अधिकारियों की भागीदारी देखने को मिलेगी.
मुख्य आकर्षण और तकनीकी नवाचार
इस महोत्सव में 20 स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न प्रजातियों की मछलियों का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा, मत्स्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया जाएगा.
राज्य सरकार द्वारा 75 नव निबंधित मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसमें 1 करोड़ 50 लाख रुपए की अनुदान राशि वितरित होगी.
प्रकाशन और सम्मान समारोह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की इस अवसर पर “झारखंड समेति” की न्यूज़लेटर का विमोचन करेंगी. इसके साथ ही, “प्रयास पुस्तिका-4″और PMMSY (प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना) के लाभार्थियों की सफलता की कहानियों पर आधारित दो पुस्तकों (हिंदी और अंग्रेजी) का भी अनावरण किया जाएगा.
महोत्सव के दौरान आदिम जनजाति के लाभुकों और PMMSY के तहत कृषकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. वहीं, अनुकंपा के आधार पर श्रेया नामक अभ्यर्थी को निम्नवर्गीय लिपिक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
Read more: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 16वें वित्त आयोग के दौरे को लेकर की समीक्षा बैठक
विशिष्ट अतिथि और भागीदारी
इस आयोजन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीकी, मत्स्य निदेशक डॉ. एच. एन. द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.










