Jharkhand News: रांची में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर रणनीति तय करने के उद्देश्य से पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता और प्रभारी के. राजू की मौजूदगी में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में सांसद, विधायक और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Jharkhand News: पंचायत से मचेगा सियासी शोर
बैठक का मुख्य केंद्र ‘पंचायत और वार्ड समितियां’ रहीं। प्रभारी के. राजू ने स्पष्ट किया कि संगठन तभी मजबूत होगा जब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि हर माह पंचायत स्तर पर बैठकें हों और अगले दो सप्ताह के भीतर बूथ लेवल एजेंटों (BLA) की नियुक्ति पूरी कर ली जाए। उत्तर प्रदेश में मतदाताओं के नाम हटाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने सचेत किया कि झारखंड में भी ‘SIR’ प्रक्रिया के दौरान सावधानी बरतनी होगी ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम न कटे।
Jharkhand News: मनरेगा बचाओ संग्राम: 10 से 29 जनवरी
बैठक में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को लेकर रणनीति साझा की गई। प्रदेश अध्यक्ष और प्रदीप यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे मनरेगा कानून को खत्म करने की साजिश रच रही है। बजट में कटौती और भुगतान में देरी इसी का हिस्सा है। कांग्रेस अब 10 से 29 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करेगी। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने भी केंद्र की वित्तीय नीतियों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। बैठक में पेसा (PESA) नियमावली और नगर निकाय चुनाव को लेकर भी गहन मंथन हुआ।












