Jharkhand News: पूर्व मंत्री और झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड और यहाँ के लोगों के विकास के साथ ही ग्राम सभा के सशक्तिकरण में पेसा कानून मील का पत्थर साबित होगा.
Read More- Jharkhand News: मोबाईल को लेकर मां ने डांटा तो युवक ने कर लिया सुसाइड
बंधु ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम कर रही इंडिया गठबंधन की सरकार ने पेसा नियमावली को मंजूरी देने के साथ ही पेसा कानून को जमीनी स्तर पर लागू करने के मामले में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक काम किया है और यदि यह काम आज से वर्षों पहले भाजपा शासनकाल में ही हो गया होता तो आज झारखण्ड की तस्वीर ही बिल्कुल दूसरी होती.
पेसा कानून को लोगों तक व्यापकता पहुँचाया जाये
रांची जिले के मांडर प्रखण्ड के महुआजाड़ी से वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने की पेसा जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए तिर्की ने कहा कि 1996 में कांग्रेस ने पेसा कानून को लागू किया था और 2000 में झारखण्ड गठन के बाद राज्य में पेसा कानून को लागू होते-होते 25 साल लग गये.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड का गठन मूल रूप से झारखण्डियों और जनजातीय समुदाय के लिये किया गया था लेकिन लंबे समय तक शासन करनेवाली भारतीय जनता पार्टी ने पेसा कानून को लागू न कर झारखण्ड के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है और अब आवश्यकता इस बात की है कि पेसा कानून को व्यापक स्तर पर पूरी आक्रामकता और व्यापकता के साथ लोगों तक पहुँचाया जाये. इसके लिये सबसे पहले लोगों को जागरूक करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अपने हक-अधिकार के प्रति ग्रामीणों के साथ ही ग्राम सभा भी बहुत अधिक उत्साहित है.
Read More- Jharkhand News: काल बनी हाईवा! तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो को रौंदा, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत
ग्राम सभा को मजबूत के लिए एकजुटता जरूरी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किया गया पेसा जागरूकता अभियान वस्तुत: उसी जागरूकता आंदोलन की कड़ी है और आगामी दिनों में ऐसी अनेक सभाओं का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा व्यापक स्तर पर भी प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय में ऐसे आयोजन होंगे.
Read More- डाटा की चिंता अब भूल जाइए, रिलाइंस जियो यहां सुरु करने जा रहा है सबसे बड़ा AI-Cloud Data Center
तिर्की ने कहा कि ग्राम सभा को मजबूत करने के लिये ग्रामीणों की एकजुटता बहुत अधिक जरूरी है. उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह विशेष रूप से पेसा कानून की विशेषताओं के संदर्भ में ग्रामीणों को बतायें साथ ही उन्हें यह भी समझायें कि पेसा कानून के लागू होने से किस प्रकार ग्राम सभा को मजबूती मिलेगी और ग्रामीणों की आकांक्षाओं की पूर्ति होगी और कुल मिलाकर झारखण्ड का भी विकास होगा.
आज महुआजाड़ी में आयोजित पेसा जागरूकता अभियान में तिर्की के साथ रसीद अंसारी, जमिल मलिक, मंगा उरांव, रामविलास टोप्पो, विनोद खलखो, आजाद अंसारी, पंचु उरांव, शाहदेव टोप्पो, जितेन्द्र महली, अखिलेश कुमार भगत, चरवा उरांव, राजू सिन्हा सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.












