Jharkhand News: खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। तेज रफ्तार कार का ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोड़मा आरसी चर्च से जुड़े तीन फादर एक साथ सफर कर रहे थे, तभी उनकी कार अचानक सड़क पर चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के भीतर फंस गई और कुछ देर तक किसी के लिए भी अंदर बैठे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया।
Jharkhand News: एक फादर गंभीर रुप से घायल, अस्पताल में भर्ती
इस दर्दनाक हादसे में डोड़मा के फादर सुशील प्रवीण टिडू और बागरटोली निवासी फादर सुनील भेंगरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल फादर जॉन्सन भेंगरा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Read More- Big Breaking : 9 जनवरी को कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
बताया जा रहा है कि तीनों फादर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने चर्च लौट रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read More- सस्ता हुआ दुनिया का सबसे स्मार्ट लैपटॉप, Apple M5 MacBook Pro में 200 डॉलर का डिस्काउंट
लगातार हो रहे सड़क हादसों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों में कई जानें जा चुकी हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।












