Jharkhand News: रांची पुलिस ने एक चौंकाने वाली साजिश का खुलासा किया है, जहाँ एक महिला ने सिर्फ ₹50,000 के लालच में आकर जमीन कारोबारी के इशारे पर सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ी।
यह मामला तब सामने आया जब गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों-एक महिला, जमीन कारोबारी साबिर खान, और तीन अन्य से पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसार, साबिर खान का चान्हो निवासी मुदबिर से जमीन को लेकर पुराना विवाद था। मुदबिर को फंसाने के लिए साबिर ने अपने सहयोगी, नसीम (जो महिला का जीजा है) के माध्यम से यह षड्यंत्र रचा। नसीम ने अपनी साली को इस झूठे केस के लिए ₹50 हजार दिए।
Jharkhand News: केस वापस लेने के लिए रंगदारी की मांग
महिला ने बेड़ो थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके चलते सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पीड़ित पक्ष के आईजी से गुहार लगाने के बाद, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस को जल्द ही शक हुआ जब बताए गए घटनास्थल पर कोई सबूत या मोबाइल लोकेशन नहीं मिला।
कड़ी पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह केस वापस लेने के लिए शिकायतकर्ताओं से मोटी रकम (रंगदारी) भी मांग रही थी। दबंगई और निजी बॉडीगार्ड्स के दम पर जमीन कब्जा करने वाले साबिर खान की यह गंदी चाल आखिरकार बेनकाब हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस फर्जीवाड़े पर से पर्दा उठा दिया है।












