Jharkhand News: सरायढेला थाना क्षेत्र की न्यू बैंक कॉलोनी शनिवार को रणक्षेत्र बन गई। यहाँ स्थित एक पुराने कचरा गोदाम में दोपहर अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास के रिहायशी मकानों पर खतरा मंडराने लगा, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोगों ने दर्जनों घरों को खाली कराया। लोग अपने जरूरी सामान और बच्चों को लेकर सड़क पर आ गए।
New Year Alert: जल्दी करिए-कार हो गया 2 लाख तक सस्ता! 31 दिसंबर से पहले कर ले ये काम नहीं तो…
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन कॉलोनी की भौगोलिक स्थिति बाधा बन गई। जगह बेहद संकरी होने के कारण दमकल की बड़ी गाड़ियां घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकीं। छोटी गाड़ियों ने मोर्चा संभाला, लेकिन प्लास्टिक और कार्टून की अधिकता के कारण आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि वे उसे बुझाने में नाकाम रहीं। वही पीछे से फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया।
Read More-Breaking News: रांची में ठंड का कहर, नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं इस दिन तक स्थगित
Jharkhand News: गोदाम हटाने की गुहार लगाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मोहल्ले वासियों ने बताया कि यह गोदाम काफी पुराना है। जब यह बना था, तब यहाँ आबादी नहीं थी, लेकिन अब चारों तरफ मकान बन चुके हैं। लोगों ने कई बार संचालक से गोदाम हटाने की गुहार लगाई थी। आरोप है कि संचालक हर बार टाल-मटोल करता रहा, जिसका नतीजा आज इस बड़ी दुर्घटना के रूप में सामने आया।
Read More-New Year 2026: आखिर 1 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं नया साल? जाने 4000 साल पुराना ये है इतिहास
गोदाम संचालक सूरज ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गोदाम में प्लास्टिक, कार्टून और कांच की बोतलों का भारी स्टॉक था। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में उनकी लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है।












