Jharkhand News: देवघर के पदमपुरा गांव में शनिवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। 25 वर्षीय महिला और उसकी एक साल की बच्ची का शव कुंए से तैरता हुआ बरामद किया गया। मौत की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया।
Read More-IPL 2026 से पहले KKR का बड़ा फैसला-मुस्तफिजुर रहमान टीम से बाहर, जाने वजह
Jharkhand News: पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तो कुएं के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। चेहरों पर दुख, आंखों में आंसू और मन में एक ही सवाल था-आखिर ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि एक मां और उसकी मासूम बच्ची की जिंदगी एक साथ खत्म हो गई?
Read More-BYD ने तोड़ा रिकॉर्ड, टेस्ला को पछाड़कर बनी दुनिया की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार कंपनी
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला के पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि महिला लंबे समय से घरेलू तनाव और कथित प्रताड़ना का सामना कर रही थी। उनके मुताबिक पैसों और अन्य मांगों को लेकर आए दिन विवाद होता था। इसी कारण उन्होंने इस मौत को संदेहास्पद बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
Jharkhand News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में बच्ची के जन्मदिन को लेकर घर में विवाद हुआ था, हालांकि पुलिस इसे जांच का केवल एक बिंदु मान रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आएगी।
आज पदमपुरा गांव सिर्फ शोक नहीं, बल्कि सवालों के बोझ तले दबा है-क्या यह एक मजबूरी थी या किसी की क्रूरता का नतीजा?











