Jharkhand News: समाज में दबंगई और मनचलों के हौसले किस कदर बढ़ गए हैं, इसकी एक दहला देने वाली तस्वीर मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आई है। यहाँ अपना घर चलाने के लिए पकोड़े की दुकान चलाने वाली एक महिला के ऊपर ‘खौलता हुआ तेल’ डाल दिया गया। घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गई। फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
Read More-Jharkhand News: आशियाना टूटा पर उम्मीद नहीं! रिम्स अतिक्रमण पर हाईकोर्ट ने दिये ACB जांच के आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम जब पीड़िता अपनी दुकान पर काम कर रही थी, तभी उदय और मनीष चौधरी नाम के दो युवकों ने उसके साथ बदतमीजी और छेड़खानी शुरू कर दी। महिला के विरोध से तिलमिलाए इन युवकों ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए कड़ाही का उबलता तेल उसके शरीर पर उड़ेल दिया।
Jharkhand News: पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी रसूखदार परिवार से हैं और इलाके में उनकी दहशत है, लेकिन इस बार उनकी हैवानियत ने पूरे गांव को आक्रोशित कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सलाखों के पीछे भेज दिया है।










