Jharkhand News: खूंटी में आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या में स्थानीय लोगों का विरोध कम नहीं हो रहा है। हत्या के विरोध में अब अदिवासी समाज ने 17 जनवरी 2026 को संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया है। जिले में लगातार हो रहे भूमि लूट, खनन माफिया और आदिवासी समाज के विरोध में बंद बुलाया गया है।
Jharkhand News: दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी हत्या
बताते चलें कि 7 जनवरी 2026 को खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में जमुआदाहा के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी।
Read More- Jharkhand News: स्कूटी में घूम कर करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने तीन को दबोचा
आदिवासी संगठनों को कहना है कि पड़हा राजा सोमा मुंडा कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वे 56 गांवों की पारंपरिक पड़हा व्यवस्था के प्रमुख थे और जीवन भर जल-जंगल-जमीन की रक्षा, संविधानिक अधिकारों और आदिवासी अस्मिता के लिए संघर्ष करते रहे।
Read More- Breaking News: देवघर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, छावनी में तब्दील हुआ लालगढ़
Jharkhand News: आदिवासियों की जमीनें जबरन हड़पी जा रही
संगठनों ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं, बल्कि भूमि माफिया, खनन दलालों और कॉरपोरेट हितों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने की साजिश थी।
Read More- Jharkhand News: पति पत्नी और वो! प्यार में पागल महिला ने कर दी हद पार, सनसनीखेज खुलासा
आदिवासी संगठनों का कहना है कि झारखंड राज्य गठन को 25 वर्ष पूरे होने के बावजूद आदिवासियों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। पेसा कानून, सीएनटी-एसपीटी एक्ट और अन्य सुरक्षात्मक कानूनों के कमजोर होने के कारण भूमि घोटाले, जबरन कब्जा और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार कई आदिवासियों की जमीनें लूट ली गई है।











