Jharkhand News: झारखंड पुलिस विभाग में हाल ही में जारी एक आदेश ने सैकड़ों महिला आरक्षियों के कामकाजी जीवन को अचानक बदल दिया है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के अलग-अलग जिलों में थानों में प्रतिनियुक्त की गई महिला आरक्षियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। यह फैसला अपर पुलिस महानिदेशक, झारखंड, रांची के कार्यालय से जारी आदेश के बाद लागू हुआ है।
Read More- Breaking News: मून डिस्को बार में युवक को कार से कुचलकर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand News: व्यवस्था नियमों के खिलाफ
दरअसल, बीते वर्ष महिला आरक्षियों को थानों में मुंशी जैसे प्रशासनिक पदों पर तैनात किया गया था। इस फैसले से कई महिला पुलिसकर्मियों को फील्ड ड्यूटी की तुलना में अपेक्षाकृत स्थिर और सुरक्षित कार्य मिला था। लेकिन विभाग के भीतर इस व्यवस्था को लेकर शुरू से ही असहमति बनी हुई थी। सवाल यह उठ रहा था कि क्या बिना तय प्रक्रिया और आवश्यक अनुमोदन के ऐसी पोस्टिंग की जा सकती है।
Read More- Toxic के नए टीजर ने हिला डाला, यश का खूंखार लुक रिवील-क्या फिर टूटेगा बॉक्स ऑफिस!
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद खुलकर सामने आए। कुछ अधिकारियों का मानना था कि यह व्यवस्था नियमों के खिलाफ है, क्योंकि इसमें न तो निर्धारित तबादला समिति की मंजूरी ली गई और न ही संबंधित इकाइयों से सहमति प्राप्त की गई। यही नहीं, यह भी तर्क दिया गया कि थानों में मुंशी की नियुक्ति का अधिकार जिले के पुलिस अधीक्षक के पास होता है, न कि मुख्यालय स्तर पर।
Read More- Jharkhand News: खूंटी में खूनी रफ्तार: ट्रक के अंदर घुसी कार, दो पादरियों की दर्दनाक मौत
Jharkhand News: डीजीपी के निर्देश पर पुराने आदेश को रद्द कर दिया गया
विवाद गहराने के बाद पूरे मामले की समीक्षा की गई। अंततः डीजीपी के निर्देश पर पुराने आदेश को रद्द कर दिया गया। नए आदेश में साफ किया गया है कि भविष्य में किसी भी तरह की पोस्टिंग नियमों, प्रक्रिया और विभागीय सहमति के तहत ही की जाएगी।
इस फैसले के बाद कई महिला आरक्षियों में असमंजस की स्थिति है। कुछ इसे नियमों की जीत मान रही हैं, तो कुछ के लिए यह अचानक बदला गया निर्णय है, जिसने उनकी दिनचर्या और जिम्मेदारियों को प्रभावित किया है। फिलहाल, विभागीय स्तर पर यह संदेश साफ है कि अब हर तैनाती तय नियमों के दायरे में ही होगी।












