Jharkhand News : झरिया के सिंह नगर स्थित तेजन सिंह तालाब के पास शुक्रवार को एक कचरा गोदाम में भीषण आग लग गई। अचानक उठी आग की तेज लपटों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह गोदाम धनबाद के गांधी रोड निवासी दीपक साव का बताया गया है, जिसमें प्लास्टिक बोतलें और अन्य स्क्रैप सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी।
Jharkhand News : सत्तर से अस्सी लाख रुपये का नुकसान
गोदाम मालिक दीपक साव के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम लपटों में घिर गया। उन्होंने प्रारंभिक अनुमान में बताया कि करीब सत्तर से अस्सी लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। स्थानीय लोगों ने धुआं और लपटें देखकर तुरंत झरिया पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। गोदाम मालिक दीपक साव ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन कर आग की जानकारी दी, जिसके बाद वह तुरंत पहुंचे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने और मामले की जांच में जुटी है।









