Jharkhand News: घाटशिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, अज्ञात अपराधियों ने खड़िया कॉलोनी गांव के पास झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के कार्यकर्ता 41 वर्षीय तारापद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
तारापद बैंक ऑफ बड़ौदा की सीएससी का संचालन करते थे
बताया जा रहा, तारापद बैंक ऑफ बड़ौदा की सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) का संचालन करते थे। वह जब कल शाम करीब 8 बजे सीएससी में मौजूद थे, तभी बाईक से दो अपराधियों में एक ने सीएससी के अंदर घुसकर उनकर गोली चला दी। और वहां से फरार हो गया। गोली लगते ही, तारापद जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उल्दा पंचायत की उपमुखिया आशा रानी महतो के पति थे तारापद
जानकारी के मुताबिक, तारापद महतो उल्दा पंचायत की उपमुखिया आशा रानी महतो के पति थे। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और आक्रोश में पुलिस को शव का पंचनामा करने से रोक दिया और आरोपी को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
Jharkhand News: मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार, हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, तारापद महतो विधानसभा उपचुनाव के दौरान JLKM में शामिल हुए थे और चुनाव के बाद एक स्थानीय नेता से उनका विवाद भी हुआ था।
वहीं, पुलिस ने उस क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है और हत्यारों के ढूंढने के लिए छापेमारी शुरु कर दी है। साथ ही आसपास इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस मामले को लेकर DSP संदीप भगत ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं।
Read more- Ranchi News: देशभर में अंश-अंशिका की तलाश जारी, सूचना देनेवाले को अब मिलेगा 4 लाख











