Jharkhand News: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दिल्ली दौरा पर है. दिल्ली में मंत्री ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, कांग्रेस महासचिव सह राज्य सभा सांसद और जम्मू – कश्मीर एवं लद्दाख के प्रभारी नासिर हुसैन और राज्य सभा सांसद सह संचार और मीडिया शाखा के महासचिव जयराम रमेश से मुलाकात की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मुलाकात में पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मनरेगा संग्राम, झारखंड में लागू की गई पेसा नियमावली और झारखंड में कृषि विभाग के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
मंत्री ने बताया कि मनरेगा ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की आत्मा है और इसके साथ किसी भी तरह का बदलाव कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. मनरेगा संग्राम कार्यक्रम को गांव – गांव तक ले जाना है. वहीं झारखंड में गठबंधन वाली सरकार के द्वारा पेसा नियमावली लागू होने से ग्राम स्वशासन को मजबूती मिली है.
Jharkhand News: जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी
ये नियमावली जल, जंगल, जमीन और खनिज पर ग्राम सभा के अधिकार को स्थापित करने में सफल साबित होगा. इस संदेश को राज्य की जनता तक ले जाने में कांग्रेस के सिपाही अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड में कृषि विभाग के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी है. जिसमें किसानों के बीच बीज वितरण, खेतों के पटवन के लिए सोलर पंप का वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मत्स्य पालन के लिए केज कल्चर, महिलाओं के बीच ट्रैक्टर वितरण सहित अन्य योजनाएं शामिल है.
दिल्ली दौरा के क्रम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू को ब्रेने ब्राउन की पुस्तक ” स्ट्रॉन्ग ग्राउंड ” भेंट की . इस पुस्तक में लेखक ने नये युग में नेतृत्व की परिभाषा को बखूबी दर्शाया है . कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन भी मिला है जो भविष्य के लिए कारगर और प्रोत्साहित करने वाला रहेगा.












