Jharkhand News: बरबड्डा स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत शोरूम एसएस मोटोज़ेन प्राइवेट लिमिटेड में कल हुई हलचल के बाद आज शोरूम को सामान्य कामकाज के लिए पुनः खोल दिया गया है। शोरूम प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की गई है।
Jharkhand News: क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, कल दिनांक 30 दिसंबर 2025 को एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम पूछताछ के सिलसिले में बरबड्डा स्थित शोरूम पहुँची थी। पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के तहत कल रात शोरूम को औपचारिक रूप से सील कर दिया गया था।
Jharkhand News: प्रबंधन का बयान
एसएस मोटोज़ेन के महाप्रबंधक अवधेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जांच प्रक्रिया में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया गया है।आज कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शोरूम को पुनः खोल दिया गया है।संस्थान ग्राहकों की सेवा में पहले की तरह ही तत्पर है और कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो चुका है।
इस स्पष्टीकरण के साथ शोरूम प्रबंधन ने उन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है जो शोरूम के बंद होने को लेकर चर्चा में थीं। फिलहाल शोरूम में ग्राहकों का आवागमन और वाहनों की सर्विसिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।













