Jharkhand News: धनबाद के केंदुआडीह इलाके में रहस्यमयी जहरीली गैस का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी दहशत फैल गई है। पिछले दो दिनों में दो महिलाओं और एक पुरुष की संदिग्ध मौत के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं। प्रियंका देवी की मौत के बाद गुरुवार सुबह ललिता देवी ने भी दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि साफ कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन गैस का खतरा लोगों को इलाके से दूर जाने पर मजबूर कर रहा है। इसी गुस्से का इज़हार करते हुए ग्रामीणों ने धनबाद-रांची मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Jharkhand News: प्रभावित परिवारों को मुआवजा और स्थायी समाधान की मांग
लोगों ने साफ कहा कि जब तक सुरक्षित पुनर्वास और गैस रिसाव का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। करीब चार घंटे की बातचीत के बाद प्रशासन ने लोगों को रास्ता खाली करने के लिए तैयार किया। प्रभावित परिवारों ने मुआवजे और स्थायी समाधान की मांग सामने रखी।
बीसीसीएल प्रबंधन ने स्वीकार किया कि गैस का रिसाव हो रहा है और वैज्ञानिक टीम मिट्टी भराई सहित अन्य उपाय कर रही है। लोगों से माइकिंग कर इलाके को खाली करने की अपील भी की जा रही है। वहीं डीजीएमएस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। प्रशासन का कहना है कि लोगों की मांगों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा।








