Jharkhand News: सरायकेला के आदित्यपुर में बुधवार की रात खुशियां और उम्मीदें एक बेकाबू ट्रेलर के पहियों तले कुचल गईं। टाटा-कांड्रा मार्ग पर स्थित टूल रूम के पास जब एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कहर बरपाते हुए तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर के टक्कर से एक शिक्षक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले तेज रफ्तार ट्रेलर ने शिक्षक राकेश राय की स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, चालक चलती गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बिना चालक के दौड़ते ट्रेलर ने सामने से आ रहे बाइक चालक समेत दो लोगों को कुचल डाला।
Jharkhand News: अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे थे
घटना में चाचा-भतीजे, नवीन पाल और अभिषेक पाल की मौत हो गई। नवीन और अभिषेक बिष्टुपुर के पार्वती घाट से एक परिजन का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे। उन्हें क्या पता था कि जिस श्मशान से वे लौट रहे हैं, नियति वहां उनके लिए भी जगह बना चुकी है।
शिक्षक राकेश राय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं चाचा-भतीजे की मौके पर ही सांसें थम गईं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।












