Jharkhand Politics : इंप्रेशन पब्लिक स्कूल, बुंडू में आज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर एक प्रेरणादायक वार्षिक उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी सह जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत विद्यालय के निदेशक दीपक मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के पश्चात दीप प्रज्वलन कर की शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अलख जगाने हेतु विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की उपस्थित अतिथियों ने सराहना की। वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित दर्शकों/अभिभावक माता-पिता का मन मोह लिया।
Jharkhand Politics: विद्यालयों में ही गढ़ा जाता है बच्चों का भविष्य
अपने संबोधन में तिवारी ने कहा कि किसी भी समाज और राष्ट्र का भविष्य विद्यालयों में ही गढ़ा जाता है, जहाँ बच्चों के चरित्र, सोच और संस्कारों का निर्माण होता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए संचालित कार्यक्रमों की खुले शब्दों में प्रशंसा की। विशेष रूप से विद्यालय में पूर्व से चल रहे योग, प्राणायाम एवं ध्यान को उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इनसे बच्चों में आत्मसंयम, एकाग्रता तथा सकारात्मक सोच का विकास स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।
तिवारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि अनुशासन जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। अनुशासन के बिना प्रतिभा भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकती। उन्होंने नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन, निरंतर परिश्रम और नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान करते हुए बच्चों से मोबाइल और नकारात्मक संगत से दूर रहने की सलाह दी। परिवार समाज नशे से दूर हो.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या पद्मा मिश्रा, डायरेक्टर दीपक मिश्रा, भूतपूर्व सैनिक चंद्रधर मिश्रा, समाजसेवी तमाड़ विधानसभा के फूलचंद पूरण, रसराज पुराण, सचिन भारती, शुभम गुप्ता सहित शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।












