Jharkhand: झारखंड के युवा लगातार खेल जगत में अपना परचम लहरा रहे हैं. सभी खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं,अब झारखंड सरकार ने भी युवाओं के इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी पहल कर रही है। बता दें झारखंड में सरकार चार प्रमंडलों में Sports Science Centre की शुरुआत करने जा रही है।
इन 4 प्रमंडलों में सेंटर होंगे स्थापित
रिपोर्ट्स की मानें तो ये सेंटर उत्तरी छोटानागपुर, कोल्हान, संताल और पलामू प्रमंडल में स्थापित किए जाएंगे। वहीं, दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के तहत रांची में पहले से ही हाई परफॉर्मेंस सेंटर संचालित है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
खिलाड़ियों को वैज्ञानिक प्रशिक्षण देना सरकार की प्राथमिकता है-मंत्री सुदिव्य
इसे लेकर खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को वैज्ञानिक प्रशिक्षण देना सरकार की प्राथमिकता है। पारंपरिक बैटरी टेस्ट से आगे बढ़ते हुए आधुनिक जरूरतों के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि झारखंड खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि इससे ओवरएज की समस्या पर भी रोक लगेगी और खिलाड़ी सही उम्र में सही खेल के लिए तैयार हो सकेंगे।
सेंटर को लेकर सरकार का उद्देश्य क्या है
सरकार का उद्देश्य खिलाड़ियों को वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण देना, चोट से बचाव करना और उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार लाना है। प्रयास है कि इसी सत्र से इन सेंटरों का संचालन शुरू हो जाए।
Sports Science Centre में खिलाड़ियों की उम्र के अनुसार मांसपेशियों का विकास, ओवर ट्रेनिंग से बचाव, चोट की रोकथाम और सही तकनीक से प्रशिक्षण पर काम किया जाएगा। इससे सीनियर स्तर पर बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। हर स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में फिजियोथेरेपिस्ट, मसाजर, न्यूट्रिशनिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट समेत अन्य तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।












