धनबाद: कांग्रेस नेता रशीद रजा अंसारी के परिजनों द्वारा पत्रकारों पर किए गए हमले के विरोध में जिलेभर के पत्रकारों ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ‘पत्रकारों पर हमले बंद करो’, ‘राशिद रजा अंसारी मुर्दाबाद’, ‘पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो’ जैसे नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा।
धरना के दौरान पत्रकारों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। इसके बाद पत्रकारों ने पैदल मार्च कर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया और एसडीओ राजेश कुमार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि 25 अप्रैल (शुक्रवार) तक अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 26 अप्रैल (शनिवार) को पत्रकार उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे।
मालूम हो कि 16 अप्रैल को गांधी सेवा सदन के सामने कांग्रेस के दो गुटों में आपसी झड़प के दौरान कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर रशीद रजा अंसारी के भाइयों और बेटों ने लोहे की रॉड से हमला किया था, साथ ही कुछ पत्रकारों के मोबाइल भी छीन लिए गए थे। इस घटना की प्राथमिकी धनबाद थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
धरना में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद, बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा, कतरास प्रेस क्लब अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, वरिष्ठ पत्रकार बीएन ठाकुर, रामजी यादव, प्रियेश सिन्हा, अशोक शर्मा, राममूर्ति पाठक, मनीष कुमार झा, धर्मेंद्र शर्मा, मुख्तार अहमद समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी दोहराई।






