Jharkhand news: झारखंड में नए हेमंत कैबिनेट के गठन के बाद से ही नियुक्तियों का दौर शुरु हो गया है, अपने नियुक्ति वर्ष में हेमंत सरकार ने एक और अटली हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जी हां, JPSC ने लगभग 16 महीने के लंबे इंतेजार के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी यानी सीडीपीओ भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
163 अभ्यर्थी हुए सफल
जारी नतीजों में 163 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सीडीपीओ के कुल 64 पदों पर बहाली होनी है, जिनमें से 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इन सफल अभ्यर्थियों को अब 50 अंकों के इंटरव्यू से गुजरना होगा, जिसके बाद आयोग अंतिम मेधा सूची जारी करेगा।
Read More: झारखंड सरकार ने जारी की 2026 की अवकाश सूची, सोहराय पर पहली बार दो दिन की छुट्टी
अभ्यर्थियों की मेहनत रंग लाई
बता दें अभ्यर्थी इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे अभ्यर्थियों के द्वारा रिजल्ट को लेकर धनरना प्रदर्शन कर सरकार और आयोग पर दबाव भी डाला गया था। अंतत अभ्यर्थियों की मेहनत रंग लाई और आयोग ने नतीजे घोषित कर दिए। अब इंटव्यू के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएगी।












