झुमरीतिलैया (कोडरमा)। काली मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर में 17वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। वहीं पंडित विजयकांत उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, प्रभावती देवी, नवीन पांड्या, चंद्रशेखर जोशी, भैरौ प्रसाद ने संयुक्त रूप से ज्योत जलाकर मां काली की पूजा अर्चना कर भव्य जागरण का शुरूआत किया। वहीं कलाकार नवीन पांड्या ने मां काली के भजन, मां दुर्गा, सरस्वती वंदना, भोले शंकर आदि के भजन गाकर भव्य जागरण में भजनों द्वारा श्रद्धालु भक्त झूमते रहे।
वहीं अराध्या सिन्हा, सोनाली बर्णवाल, बिक्की सिंह, नितिन मिश्रा, सुमन पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, रवि रसीला भी एक से एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झुमाया एवं जागरण के उपरांत भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें खीर, पूरी, सब्जी, बुंदिया, चटनी का भोग लगाकर हजारों श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश मिश्रा, चंद्रशेखर जोशी, भैरौ प्रसाद, विद्यापति स्थाना, ऐके सिंह, सुभाष प्रसाद, महावीर यादव, अजय उपाध्याय, विक्की सोनकर, धनंजय उपाध्याय, विजय पाण्डेय, पुनम सेठ, मोहन प्रसाद समेत हजारों भक्त जागरण एवं भंडारे में शामिल हुए।