Kml technology: जापानी टू-व्हीलर कंपनी Kawasaki बाइक को पसंद करने वालों कि संख्या देश दुनिया में काफी अधिक है। भारत की बात करे तो हर शहर में आपकों यह बाइक नजर आ जाएगी। काफी लोगों का शौक होता है कि वे Kawasaki का बाइक खरिदे, लेकिन इसे खरिदना हर किसी की बात नहीं है, इसके बावजूद भी काफी लोगों की पहली पसंद Kawasaki की होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए kawasaki ने अपना Cruiser Bike Eliminator का अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जो कि पहले से 14 हजार रुपए महंगी हो गई है। बात भारतीय बाजार के कीमत की करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपए रखी गई है।
जानिए क्यों है यह बाइक इतनी खास
आपकों बता दें कि New Eliminator Bike में 451cc का liquid-cooled 4- stroke parallel twin engine दिया गया है, जो इसकों दूसरे बाइक के मुकाबले में काफी खास बनाती है, इसके साथ ही जो आपकों निंजा Z500 में भी मिलता है। साथ ही यह इंजन 45ps का पावर और 42.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं जो लोग निंजा Z500 को पसंद करते है उनके लिए भी यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। मोटरसाइकिल को पहले की तरह ही एक कलर- मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक में डिजाइन किया गया है।
राइडर्स को मिलेगा फूल कंफर्ट
वहीं बाइक में कंफर्ट कि बात करे तो राइडर्स के लिए इसके फ्रंट में 120mm व्हील ट्रेवल के साथ टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर में 90mm ट्रेवल के साथ Dual Shock Absorber दिए गए हैं। साथ ही सीट हाइट 735mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm और वजन 176kg है। बाइक के फ्रंट में 18-इंच और रियर में 16-इंच के व्हील लगे हुए हैं। फ्रंट व्हील पर 130 और रियर व्हील पर 150 सेक्शन टायर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में Dual Piston Caliper और dual-channel ABS के साथ फ्रंट में 310mm और रियर में 240mm disc brake दिए गए हैं।











