Jharkhand News: बीते दिन खूंटी जिले में आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता एवं पड़हा राजवंश से जुड़े पड़हा राजा सोमा मुंडा की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने से पूरे इलाके में आक्रोश है। ऐसे में आज खूंटी में इसके विरोध में अदिवासी समाज ने इस घटना को आदिवासी परंपरा और स्वशासन पर सीधा हमला बताते हुए होरो पड़हा राजा की ओर से आज खूंटी जिला बंद का शांतिपूर्ण आह्वान किया। ऐसे में लोग सड़क पर उतरकर जलंगा, गोविंदपुर सहित पड़हा बाजार बंद रखने की अपील की।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई या स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टालने की कोशिश की जा रही है।
Jharkhand News: सोमा मुंडा की धर्मपत्नी का प्रशासन पर आरोप
सोमा मुंडा की धर्मपत्नी ने बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं है कि प्रशासन आज ही आरोपियों को पकड़ लेगा, लेकिन कम से कम परिवार को न्याय का भरोसा और आश्रितों को नौकरी जैसी ठोस सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन इस पूरे मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पूरे खूंटी जिले में चक्का जाम कर दिया गया है। हर चौक-चौराहे पर लोग सड़क पर उतर आए हैं। खूंटी के मुख्य चौक पर पार्थिव शरीर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर आने की मांग की जा रही है।
जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही हत्या
इस मुद्दे को लेकर आदिवासी नेता प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि, सोमा मुंडा समाज के हित के लिए काम करते थे। लेकिन, कुछ जमीन के मुद्दे पर उनकी हत्या कर दी गई। उन्होने बताया कि, मेले की जमीन पर बुलडोजर चलाए जाने पर सोमा मुंडा ने विरोध किया तो, कुछ ही दिनों बाद उनकी हत्या कर दी गई। उन्होनें कहीं ही ना कहीं इसमें भूमि माफियाओं की मिलीभगत बताया, और कहा कि सरकार सो रही है।
Jharkhand News: सूर्या हांसदा हत्याकांड का भी उठाया गया मुद्दा
प्रदर्शनकारियों ने पिछले साल हुई सूर्या हांसदा की हत्या के मुद्दे को उठाया और कहा कि आज तक उन्हें न्याय नहीं मिला। आगे कहा कि, हाल ही में पेसा कानून लागू होने के बाद चारों इसकी वाह-वाही हो रही है, और इसके बाद आज पड़हा राजा की हत्या कर दी गई। यह बेहद गंभीर और चिंताजनक है।
12 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे झारखंड में आंदोलन की चेतावनी
आगे कहा कि, अगर यहां किसी मंत्री का बेटा होता या विधायक के परिजन होते, तो आरोपी की 12 घंटे में गिरफ्तारी कर ली जाती। वहीं, उन्होनें चेतावनी दी कि, अगर 12 घंटे में व्यापक कदम नहीं उठाया जाता है तो, हम पूरे झारखंड में आंदोलन करेंगे।
Jharkhand News: आदिवासी परंपरा पर हमला बताया
वहीं, प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि, आसामाजिक तत्वों को सरकार का खुला संरक्षण मिला हुआ। आगे उन्होनें कहा कि, मुंडाओं के अंतिम राजा मदरा मुंडा के द्वारा स्थापित पड़हा राजवंश के पड़हा राजा की हत्या आदिवासी समाज के लिए बहुत बड़ी बात है। यह हमारी आदिवासी परंपरा पर चोट है। इसको आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
वहीं बंदी के दौरान एम्बुलेंस, को जाने की अनुमति दी जा रही है साथ ही पूरे खूंटी में मेडिकल सुविधा छोड़ तमाम वय आस्थाएं बंद कर दी गई है।












