गढ़वा । सरकार सभी को समानता की भाव से देखती है। उनके हक और अधिकार को पहुंचाती है। कुछ इन्हीं उद्देश्यों को लेकर पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने साप्ताहिक ‘कॉफी विथ एसडीएम’ कार्यक्रम के तहत समाज से वंचित रह रहे लोगाें के साथ कॉफी पर बैठकर उनकी समस्या से अवगत होने के साथ ही उसका निदान करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी ने किन्नर कहे जाने वाले लोगों के साथ कॉफी तो पिया ही साथ ही उनकी समस्याओं को भी जाना और उसके निदान का भरोसा दिलाया।
किन्नर समाज की गढ़वा अध्यक्ष राधा बताती हैं कि पहली बार कोई सरकारी पदाधिकारी ने हमलोगों के साथ इज्जत के साथ कॉफी पी कर हमलोगों की समस्याएं सुनी और उसके निदान करने का भरोसा दिलाया । हमारा समाज भी सभी के साथ जुड़ कर देश को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहता है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को दुआ भी दिया है।
पढ़ाई की इच्छा इन किन्नरों में भी है और पढ़ाई कर डॉक्टर बन गरीबों को निःशुल्क सेवा देना चाहती हैं। आगे पढ़ाई के लिए उत्साहित करने और सरकार से मिलने वाली मदद का भरोसा दिलाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को किन्नरों ने काफी सराहा।