कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी तिलैया विनय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार रात्रि 9 बजे तिलैया थाना क्षेत्र से बिना नम्बर का होण्डा साईन बाईक पर पीले रंग के दो बोरी में अवैध अग्रेजी शराब की खेप गझण्डी स्टेशन उतर तरफ जंगल के रास्ते बिहार ले जाने की सूचना पर अंग्रेजी अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी की गयी।
इस दौरान एक मोटर साईकिल में पांच पेटी राॅयल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल, 2 पेटी (48पीस) इम्पीरियर ब्लू, 1 पेटी (12पीस) आइकोनिक शाइन व्हिस्की, बरामद किया गया। इस संदर्भ में तिलैया थाना में काण्ड सं-58/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
वहीं थाना प्रभारी चन्दवारा अरविन्द कुमार के नेतृत्व में शनिवार को थाना क्षेत्र के घोडटप्पी गांव के जंगल में अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी किया। इस दौरान लगभग 300 कि.ग्रा. जावा महुआ को स्थल पर ही विनष्ट किया गया तथा आठ जरकिन में करीब 200 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में चन्दवारा थाना में अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा रहा है। छापेमारी दल में पु.अ.नि. अरविन्द कुमार, चंदवारा थाना व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।