Jharkhand News: झुमरी तिलैया में तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड स्थित माहेश्वरी भवन के सामने गली में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने स्पेशल ब्रांच अधिकारी राजीव सिंह के घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
गहनों व नकदी को लेकर हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार, चोर देर रात घर के पीछे वाले हिस्से से घुसने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर की पिछली खिड़की को काटकर भीतर प्रवेश किया और इसके बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। घर में घुसे चोरों ने बड़ी ही सफाई से अलमारी और बक्से की तलाशी ली और गहनों व नकदी को समेट कर फरार हो गए।
Read more- सावधान! 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, हर जेब और हर घर पर पड़ेगा असर
घटना के संबंध में गृहस्वामी राजीव सिंह की पत्नी संजू कुमारी ने बताया कि चोरी में 50 हजार रुपये नकद के अलावा तीन सोने की चेन, एक गले का हार, पायल तथा कान के आभूषण के साथ कई अन्य छोटे आभूषण गायब हैं। अनुमानित रूप से चोरी किए गए सामान की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना तिलैया थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। जांच टीम ने घर के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की चोरी की घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब रात्रि गश्ती और पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Read more- रांची दुर्गा पूजा: रात में चलेगी बस सेवा, ट्रैफिक रूट बदले, जानें पूरी डिटेल








