Jharkhand News: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. हादसा करीब बीती रात 11 बजे की बताई जा रही है. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया. जिससे यातायात पूरी बाधित हो गया और गाड़ियों की लंबी जाम लग गई.
Read more- चप्पल पहनकर स्कूल आई छात्रा को प्रिंसिपल ने मारा, इलाज के दौरान मौत!
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही, बिस्टुपुर पुलिस मौके पहुंची और क्रेन मंगवाकर ट्रक और डिवाइडर के हिस्से को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक जाम को क्लीयर करवाया. वहीं इस घटना के कारण राहगीरों में देर रात काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ा, लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे.
Read more- धनबाद स्टेशन पर तस्करी का पर्दाफाश, आरपीएफ ने 3 बच्चों को बचाया
इस मामले को लेकर ट्रक चालक ने बताया कि, हादसा ट्रक का ब्रेक फैल हो जाने के कारण हुआ. उसने कहा कि, अचानक ब्रेक ना काम करने से ट्रक डिवाइडर जाकर टकरा गया. हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं, पुलिस द्वारा तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि हादसे की असली वजह का पता चल सकें.












