Love Affair: तेलंगाना के हैदराबाद से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रहा है जहां एक महिला ने प्यार में पड़कर अपने ही पति की हत्या कर दी। पति का गुनाह बस इतना है कि उसने अपनी पत्नी को गैर मर्द से बात करने से रोका। पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला समेत उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।
Love Affair: इंजीनियरिंग कॉलेज में लॉजिस्टिक्स में मैनेजर का काम करता था मृतक
मृतक की पहचान 45 वर्षीय वी.जे. अशोक के रुप में हुई है जो एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लॉजिस्टिक्स मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि जिस घर को उन्होंने प्यार से संवारा था, वहीं उनकी मौत की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है।
अशोक की पत्नी, 36 वर्षीय जे. पूर्णिमा, घर पर ही एक प्लेस्कूल चलाती थी। पुलिस जांच के अनुसार, कुछ समय पहले पूर्णिमा का संपर्क 22 वर्षीय कंस्ट्रक्शन वर्कर पलेटी महेश से हुआ। यह संपर्क धीरे-धीरे अवैध संबंधों में बदल गया। जब अशोक को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने पत्नी को समझाया और विवाद से बचने के लिए इलाका भी बदल लिया। लेकिन पूर्णिमा और महेश का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर पूर्णिमा ने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
Love Affair: वो काली शाम और ‘हार्ट अटैक’ का झूठ
बीती 11 तारीख की शाम, जब अशोक थके-हारे काम से घर लौटे, तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे महेश और उसके दोस्त साईकुमार ने उन पर हमला कर दिया। पूर्णिमा की मौजूदगी में अशोक को बेरहमी से पीटा गया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई।
जुर्म को छिपाने के लिए पूर्णिमा ने एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ी। उसने पुलिस और रिश्तेदारों को बताया कि अशोक की मौत बाथरूम में गिरने और हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है। उसने यहां तक दावा किया कि उसे इस बारे में तब पता चला जब उसका 12 साल का बेटा उन्हें खाने के लिए बुलाने गया।
Love Affair: CCTV की नजर और टूटता झूठ का किला
पूर्णिमा को लगा था कि उसका ड्रामा कामयाब हो जाएगा, लेकिन पुलिस को अशोक के शरीर पर मिले चोट के निशानों ने चौंका दिया। मेडिपल्ली पुलिस ने जब शक के आधार पर घर के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, तो सारा सच आईने की तरह साफ हो गया। फुटेज में महेश और साईकुमार को घर में घुसते और निकलते देखा गया। पुलिसिया पूछताछ के सामने पूर्णिमा का झूठ ज्यादा देर नहीं टिक सका और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।













