Dhanbad : धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र में हुई हाईवा लूट की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सफल उद्भेदन कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार एकड़ा शिव मंदिर के पास से हाईवा संख्या JH10AP-1438 को अज्ञात अपराधियों ने रोककर चालक के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए वाहन लूट लिया था। घटना के बाद वाहन मालिक की लिखित शिकायत पर लोयाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया।
गोपनीय इनपुट के आधार पर पकड़ में आए अपराधी
कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और गोपनीय इनपुट के आधार पर तेजी से छानबीन शुरू की और सिर्फ एक दिन में पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि SIT की त्वरित कार्रवाई यह दर्शाती है कि धनबाद पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है, जिससे उनके नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।












