कोडरमा। मुख्यालय स्थित जिले के सुप्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम में महाशिवरात्रि मेले के दूसरे दिन भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। जहां कोडरमा जिले के साथ साथ गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा, नवादा, गया आदि जिले के भक्त ध्वजाधारी पहाड़ पर 777 सीढ़ी चढ़कर जलाभिषेक किया एवं दिनभर ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी पूजा में शामिल हुई। ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले शिव भक्तों की मुराद पूरी होती हैं। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जहां चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेले में कई जगह सहायता शिविर, मेडिकल शिविर लगाया गया था। इसके साथ ही पूरे मेला परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी।
मेला को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह
ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। मेला में बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले और खिलौने की दुकानें लगाई गई थी। साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टाॅल भी लगाए गए। पूरा मेला क्षेत्र भगवान भोलेनाथ के भक्ति गीतों से गूंज रहा है। वहीं शिवरात्रि मेले में सुरक्षा व्यवस्था में एसडीओ रिया सिंह खुद तैनात दिखीं एवं भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रहीं।

पूर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण
मेले में भीड़ को नियंत्रित करने व गुमशुदा लोगों के लिए सहायता केंद्र भी बनाए गए थे। मेले के अंतिम दिन अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण किया गया। मेले में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोडरमा थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने दल-बल के साथ डटे दिखे।

मेले में पूजन सामग्री, खाने-पीने, मिना बाजार, खिलौने के कई स्टाॅॅल व झूला लगा
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में ब्रम्हा के पुत्र कद्रम ऋषि ने यहां भगवान शिव की तपस्या की थी और भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें ध्वजा और त्रिशूल भेंट की थी, तभी से इस पहाड़ का नाम ध्वजाधारी पहाड़ पड़ गया। इस ध्वजाधारी आश्रम से होकर एक ऊंची पहाड़ हैं, जहां भगवान शिव विराजमान हैं। शिव भक्त अपनी मन्नत को लेकर सीढ़ियां चढ़कर कठिन सफर के बाद बाबा भोले को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक करते हैं।

भक्ति जागरण
शिवरात्रि के रात भक्तों को आनंद देने के लिए भक्ति जागरण स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। जिसमें गायक दीपक सिंह, रंधीर मालाकार, खुशबु सोनकर, म्यूजिश्यिन विवके सिंह, संजीत भारती, शशी राज, रौशन कुमार, प्रेम भारती एवं मंच का संचालन सुधीर पांडेय ने किया।