Sports And Jharkhand News: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और झारखंड के गौरव महेंद्र सिंह धौनी अब एक नई भूमिका में नजर आएंगे. झारखंड सरकार उन्हें राज्य के पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी में है. शनिवार को पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने जेएससीए स्टेडियम में धौनी से मुलाकात कर उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए औपचारिक प्रस्ताव सौंपा, जिसे धौनी ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है.
इस मुलाकात के दौरान खेल और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. पर्यटन मंत्री ने इस अवसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “आज झारखंड के गौरव महेंद्र सिंह धौनी से मुलाकात हुई. राज्य में पर्यटन और खेल गतिविधियों के विकास को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि धौनी का सहयोग झारखंड को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.”
मौके पर जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी मौजूद थे. धौनी की सहमति के बाद अब केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
धौनी के ब्रांड एंबेसडर बनने से संभावित बदलाव:
- पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग और प्रचार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा
- झारखंड को खेल पर्यटन (स्पोर्ट्स टूरिज्म) के रूप में विकसित किया जा सकेगा
- युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा और बेहतर मंच मिलेगा
- स्थानीय खेलों और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा
- राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान मिलेगी
महेंद्र सिंह धौनी का झारखंड से गहरा जुड़ाव है. उनके जुड़ने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य के युवाओं को भी नई प्रेरणा और दिशा मिलेगी. जल्द ही इस फैसले पर अंतिम मुहर लगने और औपचारिक घोषणा की संभावना है.








