Jharkhand News: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. नवंबर माह की राशि जल्द ही लाभुकों के खातों में भेजी जा सकती है. सरकार की तरफ से सभी जिलों में राशि हस्तांतरण की तैयारियों पूरी कर ली गई है. उम्मीद है कि, अगले 2 से 3 दिनों के भीतर सभी लाभुकों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
झारखंड स्थापना दिवस से पहले किस्त जारी करने का आदेश
मालूम हो कि, इस योजना के तहत हेमंत सरकार की तरफ से हर महीने पात्र महिलाओं को 2500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. वहीं राज्य के 3 लाख 56 हजार 774 महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. हालांकि, कुछ लाभुकों के खातों में आधार mismatch और DBT linking की समस्याओं के कारण भुगतान अटका हुआ है. विभाग की माने तो, ऐसे हजारों मामलों का हर महीने निपटारा किया जा रहा है.
Read more- गोड्डा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो टैंकरों से 12,000 लीटर नकली पेट्रोल जब्त, चालक फरार
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के आदेश दिया है कि, इस महीने झारखंड स्थापना दिवस से पहले महिलाओं के खातों में 2500 रुपए की 16वीं किस्त भेज दी जाए. बताजा जा रहा है कि, महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द ही अधिकारिक तारीख की घोषणा करेगा.
सर्वजन पेंशन योजना की राशि भी जारी
बता दें, झारखंड सरकार की ओर से सर्वजन पेंशन योजना की राशि भी लाभुकों के खातों में भेज दी गई है.
Read more- झारखंड में ठंड का कहर! अलाव के बिना रहना मुश्किल, देखें अपने जिले का हाल








