National News: नए साल 2026 से ठीक पहले Aadhar से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। दिसंबर 2025 से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का फोकस डिजिटल सुरक्षा को और मजबूत करने तथा आधार डेटा के दुरुपयोग को रोकने पर है। इसी क्रम में आधार कार्ड के डिज़ाइन, वेरिफिकेशन प्रक्रिया और आधार–पैन लिंकिंग से जुड़े कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ेगा।
Aadhar का नया डिज़ाइन लागू
डिजिटल फ्रॉड और डेटा लीक की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए UIDAI ने 1 दिसंबर 2025 से आधार कार्ड का नया डिज़ाइन लागू कर दिया है। इस नए कार्ड में केवल व्यक्ति की फोटो और एक सुरक्षित क्यूआर कोड होगा। खास बात यह है कि इस कार्ड पर न तो नाम छपा होगा और न ही आधार नंबर दिखाई देगा।
UIDAI ने इस नए फॉर्मेट में आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 जून 2026 तय की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अगर आधार कार्ड की फोटोकॉपी गलत हाथों में चली भी जाए, तो उसका दुरुपयोग न हो सके। हालांकि, मौजूदा आधार कार्ड पूरी तरह से वैध बने रहेंगे।
Read more- झारखंड में बढ़ी ठंड की मार: 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 15 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
फिजिकल फोटोकॉपी पर लगेगा ब्रेक
UIDAI के नए नियमों के तहत अब फिजिकल आधार कॉपी देने को हतोत्साहित किया जाएगा। पहचान सत्यापन के लिए क्यूआर कोड स्कैन, ऑफलाइन आधार XML और मास्क्ड आधार को प्राथमिकता दी जाएगी। UIDAI का मानना है कि आधार की फोटोकॉपी के जरिए ही सबसे ज्यादा डेटा लीक की घटनाएं सामने आती हैं, इसलिए डिजिटल वेरिफिकेशन को सुरक्षित विकल्प के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।
फेस ऑथेंटिकेशन को मिली कानूनी मान्यता
डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट के तहत अब फेस ऑथेंटिकेशन को औपचारिक कानूनी मान्यता दी जा रही है। इससे बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आधार वेरिफिकेशन और अधिक सुरक्षित हो जाएगा। फेस रिकग्निशन को अब एक वैध और भरोसेमंद पहचान प्रक्रिया माना जाएगा।
आधार–पैन लिंकिंग की अंतिम तारीख
आधार और पैन को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। अगर इस तारीख तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इसका असर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, टैक्स रिफंड पाने और अन्य वित्तीय लेन-देन पर पड़ेगा।
10 साल पुराने आधार को अपडेट करना जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन आधार कार्डों को बने 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं, उन्हें वैध बनाए रखने के लिए डेमोग्राफिक अपडेट जरूरी होगा। नाम, जन्मतिथि और पता जैसी जानकारी अपडेट रखने से आधार एक्टिव रहेगा और वेरिफिकेशन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
Read more- राष्ट्रपति Droupadi Murmu के दौरे की तैयारियां तेज, इस दिन पहुंचेगी रांची
अभी क्या करें
अगर आपने अभी तक आधार–पैन लिंक नहीं किया है, तो 31 दिसंबर 2025 से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर लें। पहचान सत्यापन के लिए डिजिटल या मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें और अनावश्यक रूप से फिजिकल कॉपी साझा करने से बचें। साथ ही, अगर आपका आधार पुराना है, तो UIDAI की सिफारिश के अनुसार अपनी जानकारी समय रहते अपडेट करा लें।













