Jharkhand News: गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड स्थित चिताखारो गांव में बुधवार देर रात छह हथियारबंद डकैतों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। डकैतों ने सीएससी संचालक संजय वर्मा के घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाया और लाखों की संपत्ति लूट ली।
कैसे हुई वारदात?
डकैतों ने घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उस समय संजय वर्मा, उनकी पत्नी और छह माह का बेटा सो रहे थे। डकैतों ने हथियार का भय दिखाकर तीनों को बंधक बना लिया और घर की तलाशी शुरू कर दी।
क्या-क्या लूटा गया?
डकैत घर से करीब ₹2.5 लाख नकद, दो वीडियो कैमरा, एक ड्रोन कैमरा, एक लैपटॉप, एक मंगलसूत्र और अन्य कीमती गहने लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने अपने चेहरों को काले और लाल कपड़ों से ढका हुआ था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, ओपी प्रभारी अमन कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि डकैती में छह हथियारबंद अपराधियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। लोग रात की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।







