Jharkhand news- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय में राज्य स्तर पर छठा स्थान हासिल कर मांडर की रेखा तिर्की ने पूरे आदिवासी समाज और अपने गांव का नाम रोशन किया है. इस सफलता पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को रेखा से मुलाकात कर उसे सम्मानित किया.
मंत्री शिल्पी नेहा पहुंची मांडर
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मांडर के मेसाल स्थित महादेव उरांव आवास पहुंचीं, जहाँ उन्होंने रेखा की मां सीता उरांव को रेखा की उच्च शिक्षा के लिए ₹1 लाख का चेक सौंपा. यह सहायता रेखा की आगे की पढ़ाई में आर्थिक बाधाओं को दूर करने में मददगार साबित होगी.
read more- देवघर में साइबर ठगी का भंडाफोड़, जंगल से दो फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
“कड़ी मेहनत, अनुशासन और…”- मंत्री शिल्पी
रेखा के परिवार में इस सम्मान से खुशी की लहर दौड़ गई. मंत्री ने कहा, “कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से ही सफलता संभव है. रेखा ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने सपनों को साकार किया.”
उन्होंने यह भी कहा कि रेखा जैसे छात्रों की करियर काउंसलिंग की जाएगी और उनकी उच्च शिक्षा में हर संभव मदद की जाएगी, ताकि वह अपने सपनों को पंख दे सकें.
आगे अकाउंट्स ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहती है रेखा
रेखा तिर्की ने भी अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, “पहले माता-पिता से पढ़ाई के लिए पैसे मांगते समय मन बहुत दुखी होता था, लेकिन अब मंत्री के सहयोग से मेरे सपनों को नई उड़ान मिलेगी.” रेखा ने बताया कि वह आगे अकाउंट्स ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहती हैं.
read more- 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम: आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, तैयार हैं आप?
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा, “आज रेखा ने साबित कर दिया कि जब मन में इच्छा शक्ति हो, तो कोई भी बाधा सफलता की राह नहीं रोक सकती.” उन्होंने रेखा को मांडर ही नहीं, पूरे झारखंड की बेटी बताया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.







