Ranchi: राजधानी रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान झामुमो और कांग्रेस से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता आजसू में शामिल हो गए। पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने इन सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनहित के हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है।
read more: चाईबासा में माओवादियों की साजिश नाकाम, पुलिस ने 35 लाख रुपये नकद बरामद किए
चरमराई हुई है राज्य में कानून-व्यवस्था : सुदेश महतो
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने सरकार को कार्य प्रदर्शन सुधारने के लिए छह महीने का समय दिया था, लेकिन नौ महीने बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, माफिया और आपराधिक गिरोहों का दबदबा है। कोयला, बालू और गिट्टी की तस्करी खुलेआम हो रही है। सुदेश महतो ने सरकार की मइया योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान इस योजना का इस्तेमाल महिलाओं को लुभाने के लिए किया गया, लेकिन अब 6 लाख महिलाओं के नाम योजना से हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएगी।
विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता
मिलन समारोह में सदमा पंचायत (ओरमांझी) के पूर्व मुखिया हरिलाल मुंडा, अमित टोप्पो, मो. वसीम, मो. शाहबाज, रवींद्र नाथ चटर्जी, मकसूद खान, इकबाल आलम, ओम प्रकाश साव, शाहिद अहमद, रितेश कुमार, बबलू मंसूरी, मुकेश कुजूर, अहमद अली, सलाउद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को माला पहनाकर और पट्टा देकर पार्टी में शामिल किया गया।







